शिक्षक सम्मान समारोह: शिक्षकों को दिया गया सम्मान
विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों को सम्मानित किया गया

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, सोहागपुर में अशासकीय शिक्षण संगठन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सहभागिता की गई। यह आयोजन हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए शिक्षकों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
इस अवसर पर विवेकानंद स्कूल परिसर में नव-निर्मित “ऑपरेशन सिंदूर भवन” का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया गया। भवन के लोकार्पण के पश्चात आगंतुकों ने भवन में स्थापित कम्प्यूटर लैब व डांस कक्षा का निरीक्षण कर विद्यालय में विद्यार्थियों को मिल रही आधुनिक सुविधाओं की सराहना की।
शिक्षकों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर उनके समर्पण व सेवाभाव को नमन किया गया। इस दौरान आचार्य अमरीश गोस्वामी द्वारा रचित पुस्तक “ध्यान” का विमोचन भी किया गया।
अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री Darshan Singh Choudhary जी, पूर्व विधायक श्रीमती Savita Deewan Sharma जी, स्कूल संचालक अनिल गहरैया और संदीप यादव सहित अधिक संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।
विधायक का उद्बोधन
विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को उनके समर्पण और सेवाभाव के लिए धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सोहागपुर को आगे ले जाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। ठाकुर विजयपाल सिंह के प्रयासों से सोहागपुर में शिक्षा के स्तर में सुधार आया है और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्कूल संचालक अनिल गहरैया ने अपने वक्तव्य में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें अपने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और शिक्षा के महत्व के बारे में सिखाना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन वास्तव में एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव था।