शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ने शिक्षकों का किया सम्मान

गाडरवारा। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय लायंस क्लब शांकरी द्वारा क्रयान स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मधुमति चौहान एवं सचिव बृजेश पटेल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की धुरी हैं, हमारे ग्रंथों में शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है।
क्रयान स्कूल के प्राचार्य के.के. उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की दिशा और दशा तय करने वाले वास्तविक मार्गदर्शक हैं। संस्था के डायरेक्टर संदीप उपाध्याय की विशेष उपस्थिति में सभी शिक्षकों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य कामिनी निगम, सविता बड़कुर, आशा सोनी, मनजीत नागपाल, संगीता जायसवाल, संगीता चौधरी, सरोज नामदेव, प्रेम नारायण तिवारी, परमेश्वर कुशवाहा, ऊषा परासर, एम.एल. आरसे, काशीराम सप्रे सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
Also Read-नरसिंहपुर में शिक्षक दिवस एवं पोषण आहार सप्ताह का आयोजन, विद्यार्थियों को दिया संतुलित आहार का संदेश
अंत में क्लब के सचिव बृजेश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण के साथ हुआ।