शाहपुर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित, 64 युवक-युवतियों को मिला रोजगार का अवसर
शाहपुर में रोजगार मेला 105 युवाओं का पंजीयन, 64 को मिला रोजगार

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर। दिनांक 28 अगस्त 2025 को मध्य प्रदेश दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय, विकासखंड शाहपुर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। यह आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन के निर्देशन में तथा जिला परियोजना प्रबंधक श्री सतीश पवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
105 ने कराया पंजीयन, 64 का हुआ चयन
इस रोजगार मेले में विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आजीविका ग्रामों के 105 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया। इनमें से 64 प्रतिभागियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ।
कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया भाग
रोजगार मेले में DDU-GKY, वर्धमान यार्न्स भोपाल, SIS अनुपपुर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर एवं LIC जैसी कंपनियों ने आकर चयन प्रक्रिया में भाग लिया। इन कंपनियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए।
जिला और स्थानीय टीम का सहयोग
कार्यक्रम में जिला कार्यालय से कौशल उन्नयन एवं रोजगार जिला प्रबंधक श्री सलामे जी, विकासखंड शाहपुर की टीम और सीआरपी दीदियों ने सक्रिय सहयोग दिया।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
रोजगार मेले से चयनित हुए युवक-युवतियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलते हैं और उन्हें अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलता है।