शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल्स जागरूकता व्याख्यान का आयोजन

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी की एनसीसी इकाई द्वारा थैलेसीमिया एवं सिकल सेल्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज को इन गंभीर रक्त संबंधी बीमारियों की रोकथाम और बचाव के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता ही बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस विषय पर जानकारी लेकर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाएँ।
मुख्य व्याख्यान श्री शशांक राजपूत द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी आनुवंशिक बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी। श्री राजपूत ने बताया कि ये रोग रक्त निर्माण की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं, जिससे रोगियों को बार-बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने विवाह पूर्व जांच एवं समय पर परामर्श को इन बीमारियों की रोकथाम का सबसे प्रभावी उपाय बताया। साथी ही एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान से संबंधी भ्रांतियां को दूर करते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ. मनीष कुमार चौरे ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा विद्यार्थियों को जागरूकता की भूमिका निभाने दिशा में सक्रिय के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्राध्यापक, छात्र-छात्राएँ और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने व्याख्यान के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया गया कि—
“थैलेसीमिया से लड़ रहे लोगों का साथ दें, हम सभी रक्तदान कर आओ इस बीमारी को मात दें।”