शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्रीराम निवारिया रहे विशिष्ट अतिथि

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी, 14 सितम्बर 2025।
राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. श्रीराम निवारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं वंदना के साथ हुआ।
प्राचार्य का अध्यक्षीय उद्बोधन
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि “हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और अस्मिता की आत्मा है। हमें इसका प्रयोग गर्व के साथ करना चाहिए।”
डॉ. श्रीराम निवारिया के विचार
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. निवारिया ने कहा कि “मानव सभ्यता की तरह लिपि का विकास भी हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रमाण है। हिंदी साहित्य की जड़ें धम्मलिपि से जुड़ी हैं और आज हिंदी विश्व पटल पर भारतीय अस्मिता की पहचान बन चुकी है।”
उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य को अपनी स्वरचित कविता संग्रह ‘प्रिय मनुष्यो’ भी भेंट की।
प्राध्यापकों के विचार
- डॉ. हरप्रीत रंधावा (वरिष्ठ प्राध्यापक, अंग्रेजी विभाग) – “भाषाओं का उद्देश्य जोड़ना है, विभाजित करना नहीं। हिंदी दिवस हमें मातृभाषा को सम्मान देने और अन्य भाषाओं से सहयोग का सेतु बनाने की प्रेरणा देता है।”
- डॉ. नेहा सिकरवार (विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग) – “हिंदी भाषा सरलता और सहजता की प्रतीक है। छात्राओं को हिंदी साहित्य का गहन अध्ययन करना चाहिए और इसके प्रचार-प्रसार में योगदान देना चाहिए।”
कार्यक्रम का संचालन और उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत गोहिया ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री स्नेहांशु सिंह, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. संजय आर्य, डॉ. भावना यादव, तरुणा तिवारी, प्रिया कलोसिया, करिश्मा कश्यप, श्रीमती शोभा मीणा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।