शरद पूर्णिमा पर संकट मोचन हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ व खीर प्रसाद वितरण — तहसील पटवारी संघ ने किया भव्य आयोजन

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को तहसील प्रांगण स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। तहसील पटवारी संघ द्वारा आयोजित अखंड रामायण पाठ ने पूरे क्षेत्र के वातावरण को धार्मिक रंग में रंग दिया।
सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में जुटने लगे, वहीं पंडितों द्वारा वेद-मंत्रों के उच्चारण से वातावरण गुंजायमान हो उठा। पूरे दिन भक्तजन रामचरितमानस के पाठ में लीन रहे, और देर शाम आरती के पश्चात खीर प्रसाद वितरण किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर सोहागपुर का सबसे ऐतिहासिक और पूजनीय स्थल है, जहां वर्षों से ऐसे धार्मिक आयोजन होते आ रहे हैं। इस वर्ष का आयोजन विशेष रहा क्योंकि तहसील पटवारी संघ ने पूरे भक्तिभाव से इसका संचालन किया।
भक्तों ने कहा कि “ऐसे आयोजन हमारे समाज में धार्मिक एकता और सकारात्मकता को बढ़ाते हैं। संकट मोचन के दरबार में आकर मन को अद्भुत शांति मिली।”
कार्यक्रम के दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु, अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में पूर्णिमा की चांदनी में हनुमान जी की आरती के साथ आयोजन का समापन हुआ।