शक्ति तिराहा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 21 देवी-देवताओं की प्रतिमाओं संग भव्य शोभायात्रा, कन्याओं ने दिखाए अद्भुत करतब

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
नवरात्रि समापन अवसर पर शक्ति तिराहा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा शनिवार को भूतिया गुफा से 21 देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के साथ मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लगभग ढाई किलोमीटर लंबी यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नर्मदा तट झिकोली बोरास और दुधी नदी पनागर घाट तक विसर्जन के लिए रवाना हुई।
शोभायात्रा में नगर के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बारहाबड़ा से आई कन्याओं ने लाठी और तलवार चलाकर शानदार अखाड़ा प्रदर्शन किया, जिससे पूरा वातावरण जयकारों और उत्साह से गूंज उठा।
नगर में गूंजे जयकारे, जगह-जगह हुआ स्वागत
यह शोभायात्रा शक्ति तिराहा से प्रारंभ होकर सब्जी बाजार, कपड़ा बाजार, श्री देव राधाकृष्ण मंदिर, श्री नर्मदा मंदिर, पचामा रोड, श्रीराम मंदिर (खैरापति दरबार), अमाडा रोड और मोटर स्टैंड होते हुए घाट तक पहुंची।
नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों से स्वागत किया। वहीं उपथाना प्रभारी श्रीमती वर्षा धाकड़ के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।
पीली मिट्टी और गुलाल का उपयोग नहीं, पर्यावरण संदेश बना प्रेरणा
शक्ति तिराहा समिति ने इस वर्ष शोभायात्रा में पीली मिट्टी और गुलाल का उपयोग न करने का निर्णय लिया। यह निर्णय सोशल मीडिया पर पत्रकारों द्वारा की गई अपील के बाद लिया गया था। समिति के इस कदम की नगरवासियों और व्यापारियों द्वारा सराहना की जा रही है।
लव जिहाद के खिलाफ पोस्टर से दी जागरूकता की संदेश
शोभायात्रा में समिति द्वारा लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता पोस्टर भी लगाए गए थे, जिनमें लिखा था –
“तू लक्ष्मी बन, तू दुर्गा बन, या तू काली बन,
न कभी तू बुरखेवाली बन।”
इस संदेश के माध्यम से समिति ने बेटियों को अपनी संस्कृति और मर्यादा की रक्षा के लिए जागरूक रहने का आह्वान किया।