शक्ति चौक पर विशाल देवी जागरण कार्यक्रम 28 सितंबर को

गाडरवारा । नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री नवदुर्गा युवा शक्ति समिति द्वारा शक्ति चौक, श्याम टॉकीज मार्ग पर 28 सितंबर रविवार रात 9 बजे से विशाल देवी गीत जागरण का आयोजन हो रहा है, जिसे सुनकर देवी मां के गीतों से मन भक्तिभाव से भर जाएगा।
विशाल देवी जागरण में सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री पूजा नागले और सुश्री सलोनी जैन, संचालक देवी गीत गायक प्रफुल्ल दीक्षित के साथ श्री केशवानंद म्यूजिकल ग्रुप जबलपुर अपनी अद्भुत प्रस्तुति देकर देवी जागरण कार्यक्रम को यादगार बना देंगे । देवी गीतों की ये संगीतमय रात देवी जागरण भक्तों को देवी की आराधना में डुबो देगी। देवी गीत जागरण माता दुर्गा की आराधना का सबसे सुंदर रूप है। इसमें भक्त अपनी आस्था और भक्ति को संगीत के माध्यम से व्यक्त करते हैं।
यह आयोजन मन, आत्मा और वातावरण को पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। श्री नव दुर्गा युवा शक्ति समिति ने देवी मां के भक्तों से क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से 28 सितंबर को शक्ति चौक पर होने वाले विशाल देवी जागरण में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।