वैश्य महासम्मेलन की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न
सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों के प्रसार पर हुआ जोर

गाडरवारा। स्थानीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में महावीर भवन में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई और नवीन सदस्यों को संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों एवं सामाजिक दायित्वों से अवगत कराया गया।
बैठक में प्रांतीय, संभागीय, जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से आव्हान किया कि संगठन के स्वरूप को गांव-गांव और नगर के हर मोहल्ले तक पहुंचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग वैश्य महासम्मेलन से जुड़ सकें।
नवसदस्यों को बताया गया कि संगठन के बैनर तले सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की योजनाएं बनाई जाएंगी। साथ ही उन्हें सक्रिय रूप से इन आयोजनों में भाग लेने का परामर्श दिया गया।
Also Read-गाडरवारा विकास से वंचित! भाजपा राज में मिला सिर्फ इंतज़ार, कब खुलेगी रेलवे की आंखें?
बैठक में प्रमुख रूप से सुनील कोठारी, राजीव जैन (थाला वाले), मिनेन्द्र डागा, अनिल गुप्ता (पत्रकार), महेश मालपानी, आयुष कठल और नवनियुक्त राम मोलासरिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।