विध्नहर्ता श्री गणेश जी को गाजेबाजे के साथ दी विदाई, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
शनिवार को दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन हर्षोल्लास के बीच हुआ। नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विधि-विधान एवं गाजे-बाजे के साथ विभिन्न नदियों और जलाशयों में विसर्जन किया गया।
पुलिस की सख्त निगरानी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी प्रभारी श्रीमती वर्षा धाकड़ के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन पनागर स्थित दुधी नदी घाट पर मुस्तैद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर पुलिस बल और तैराकों की तैनाती की गई, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
शोभायात्रा और श्रद्धा का माहौल
शुक्रवार देर रात नगर के विभिन्न पंडालों में हवन-पूजन हुआ। शनिवार सुबह से ही गणेशोत्सव समितियों द्वारा शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिमाओं का विसर्जन पुण्य सलिला मां नर्मदा के झिकोली, सोकलपुर, ककर घाट तथा दुधी नदी के पनागर, अर्जुनगांव, बैरागढ़, लवासर, छैनाकछार आदि घाटों पर किया गया।
Also Read-नरसिंहपुर: एसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने दो एएसआई को किया निलंबित
गणेशोत्सव उत्सव का समापन
दिनभर चला विसर्जन का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश से सुख-समृद्धि और मंगलकामनाओं की प्रार्थना करते हुए उन्हें विदाई दी।