विकासखंड चीचली में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का हुआ समापन

नरसिंहपुर l राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सयुंक्त तत्वाधान में जिले के सभी विकासखंडों में एक दिवसीय आनंद अल्पविराम परिचय कार्यशालाएं आयोजित की गई। इस कार्यशाला का समापन विकासखंड चीचली में सम्पन्न हुआ। जिले के प्रत्येक विकासखंडों में नरसिंह आनंद क्लब के मास्टर ट्रेनर और आनंदकों के सक्रिय सहयोग से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी शामिल हुए।
विकासखंड चीचली में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला में जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक गुप्ता ने कहा कि अधिकारी- कर्मचारी तनावमुक्त होंगे तभी गुणवत्ता पूर्ण कार्यों का निष्पादन कर सकेंगे। कार्यशाला में लोक सेवकों ने शांत समय लेते हुए हम किस तरह से तनाव मुक्त होकर कार्यों का संपादन करके परिवार और कार्यक्षेत्र में आनंद और उत्साह से रह सकते है। मदद का भाव स्वजीवन में परिवर्तन का भाव ला सकता है।

जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद जय नारायण शर्मा ने कहा कि अल्पविराम अंतरात्मा की आवाज है। जब हम अल्पविराम लेते है, तब हम सहज और सरल होते जाते है। प्रतिभागियों ने विषय बिंदुओं को समझा और परस्पर संवाद किए। कार्यशाला में प्रतिभागीयों का परिचय नाम, विभाग का नाम, बचपन का नाम, रुचियों सहित अन्य बिंदुओं के आधार पर लिया।
राज्य आनंद संस्थान का परिचय मास्टर ट्रेनर यमुना विश्वकर्मा ने दिया। उन्होंने विभाग की गतिविधियों से प्रतिभागियों को परिचित कराया। साथ ही आनंद विभाग का प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से कैसे कर सकते हैं, इसकी विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर मुक्ति राय ने आनंद की ओर सत्र में प्रतिभागियों को सुविधा, संबंध और समझ में सामंजस्य बिठाकर जीवन को आनंदित कैसे रखे, इस पर विस्तार से बताया।
जीवन का लेखा- जोखा सत्र का संचालन मास्टर ट्रेनर एवं जिला संपर्क प्रमुख सुश्री विप्रा मोदी ने लिया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह मदद का भाव कृतज्ञता को बढ़ाता है, क्षमा का भाव सरल बनाता है। आनंदक शशिकांत मिश्र द्वारा ने आनंद संस्थान के विभिन्न विषयों पर संवाद और गतिविधियां करवाई गई। विकासखंड समन्वयक सुश्री स्मिता टांडे ने प्रतिभागियों को शांत समय से जुड़े रहने का आग्रह किया। सत्र का समापन में मास्टर ट्रेनर यमुना विश्वकर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।







