विकसित भारत बिल्डाथोन 2025 के अंतर्गत विद्यालयों में चल रही तैयारी

संवाददाता पूजा मालवीय
करेली। केंद्र सरकार के नीति आयोग, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग की साझा योजना विकसित भारत बिल्डाथोंन 2025 की मुख्य थीम आत्म निर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फोर लोकल, समृद्ध भारत के अंतर्गत प्रोजेक्ट की तैयारियां पूरे देश में चल रही है। नारसिंहपर जिले के विद्यालयों में प्रोजेक्ट बनाने की तैयारियां जारी है। इसी क्रम में शासकीय विद्यालय बघुवार में में भी 3 टीमों में पंजीकृत 15 विद्यार्थी और 3 मेंटर शिक्षक ने भी अपने अपने प्रोजेक्ट पर कार्य किया। टीम के टीम लीडर ने बताया कि वो लोग विकसित भारत बिल्डाथोंन के अंतर्गत इलेक्ट्रिक मशीन से कचरे का प्रबंधन, कचरे से कमाई धरती बचाई, ग्राम में नवीकरणी ऊर्जा जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। उन्होंने बताया की प्रत्येक टीम में 5-5 सदस्य है और हर टीम में एक मार्गदर्शक शिक्षक हैं। जिनकी सहायता से हम सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। तीनों टीमों ने अपने आइडिया केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है।







