लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला अधिकारी, नोटशीट पर हस्ताक्षर के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए
मंदसौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, महिला अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं। नोटशीट पर हस्ताक्षर के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए।

मंदसौर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। उज्जैन लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को मंदसौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई महिला अधिकारी हिमांगिनी शर्मा जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार, मंदसौर में सहायक प्रबंधक (ऑडिटर/प्रशासक) के पद पर पदस्थ हैं।
रिश्वत की मांग और कार्रवाई
महिला अधिकारी ने विभागीय स्टेशनरी की खरीदी की नोटशीट और चेक पर हस्ताक्षर करने के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
इसकी शिकायत सहायक प्रबंधक प्रभुलाल ने लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय में की थी।
शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने ट्रैप योजना बनाई और पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए लेते ही महिला अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त टीम की कार्यवाही
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने मौके पर रंगे हाथों रिश्वत राशि जब्त की और आरोपी अधिकारी को हिरासत में लिया।
कार्रवाई के बाद टीम ने पूरे कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया और साक्ष्य एकत्रित किए।
आगे की कार्रवाई
लोकायुक्त की टीम ने प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, इस कार्रवाई से जिलेभर के शासकीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।