लाखों का पान मसाला जब्त, दो ट्रक पकड़े गए – राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई
Narsinghpur News: तेंदूखेड़ा हाइवे पर जीएसटी टीम की कार्रवाई, दस्तावेज़ नहीं दिखा पाए चालक

नरसिंहपुर। जिले में पान मसाला की अवैध ढुलाई करते हुए दो बड़े ट्रक पकड़े गए हैं। राज्य कर जीएसटी विभाग नरसिंहपुर ने यह बड़ी कार्रवाई तेंदूखेड़ा-राजमार्ग चौराहा क्षेत्र में की है। जब्त पान मसाले की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, सहायक आयुक्त राज्य कर (जीएसटी) सुश्री दुर्गेश पटेल को सूचना मिली थी कि भोपाल से बालाघाट की ओर पान मसाले से भरे दो ट्रक रवाना हुए हैं।
सूचना के आधार पर टीम ने तेंदूखेड़ा मार्ग पर घेराबंदी की और संदिग्ध ट्रकों को रोक लिया।
पूछताछ में चालक एवं वाहन पर सवार व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और किसी प्रकार के वैध दस्तावेज़ भी प्रस्तुत नहीं कर पाए।
जब्ती और आगे की कार्रवाई
दोनों ट्रकों को नरसिंहपुर कार्यालय लाकर जप्त किया गया।
इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सहायक आयुक्त सुश्री दुर्गेश पटेल ने बताया कि “कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है, विस्तृत जानकारी आगे जारी की जाएगी।”
कार्रवाई से मचा हड़कंप
पान मसाले की खेप पकड़े जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जीएसटी विभाग इस प्रकरण की गहराई से जांच कर रहा है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में माल कहाँ से लोड हुआ और कहाँ पहुँचाया जा रहा था।







