रेलवे स्टेशन के सामने प्राचीन हनुमान मंदिर की शिफ्टिंग शुरू, क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की शिफ्टिंग शुरू। कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर को 20 फीट पीछे शिफ्ट कर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी।

इटारसी (सनी लालवानी)। शहर के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से शिफ्ट करने का कार्य आज सुबह से शुरू हो गया है। प्रशासन, विश्व हिंदू परिषद और जनप्रतिनिधियों के बीच कल हुई सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी
मंदिर विस्थापन और प्राण-प्रतिष्ठा कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
- अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
- एसडीओपी वीरेंद्र सिंह मिश्रा, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, और पथरोटा थाना प्रभारी संजీవ पवार स्वयं मौके पर मौजूद हैं।
- रेलवे स्टेशन के सामने की सभी गुमटियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान एहतियातन बंद करा दिए गए हैं। इसमें नीलम होटल भी शामिल है।
मंदिर विस्थापन और प्राण-प्रतिष्ठा
प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद की लगभग सभी मांगों को मानते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर को उसके मूल स्थान से लगभग 20 फीट पीछे शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
- मंदिर परिसर को कनात से घेरकर भीतर तैयारी चल रही है।
- माना जा रहा है कि आज दोपहर से शाम तक नए स्थान पर प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हो जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद
शिफ्टिंग कार्य के चलते फिलहाल मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है। प्रशासन और पुलिस ने अपील की है कि श्रद्धालु शांति और व्यवस्था बनाए रखें। नए स्थान पर प्राण-प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद ही दर्शन शुरू होंगे।