राहुल नहीं, निकला वाशिद मंसूरी – जबलपुर में नाम-धर्म बदलकर कैफे में नौकरी, संचालक की बेटियों को बनाया शिकार

जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News): खमरिया इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने नाम और धर्म छिपाकर कैफे में नौकरी की और संचालक की दोनों बेटियों को अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने पहले बड़ी बेटी से 2 लाख रुपए हड़पे और फिर छोटी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने की योजना बनाई। रविवार को परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
राहुल सिंह बनकर आया, निकला वाशिद मंसूरी
करीब एक साल पहले युवक कैफे में नौकरी मांगने पहुंचा। उसने खुद को राहुल सिंह बताया और भोपाल-इंदौर में काम करने का दावा किया। मेहनती और सरल व्यवहार दिखाकर उसने मालिक का विश्वास जीता। लेकिन असलियत यह थी कि उसका असली नाम वाशिद मंसूरी है।
बड़ी बेटी से ठगे 2 लाख रुपए
कैफे में काम करते हुए उसने पहले मालिक की बड़ी बेटी से दोस्ती की और झूठी कहानियां सुनाकर सहानुभूति ली। आर्थिक संकट का हवाला देकर युवती से 2 लाख रुपए उधार लिए और फिर लौटाने से मना कर दिया।
छोटी बेटी को शादी के झांसे में फंसाया
जब बड़ी बेटी ने दूरी बना ली, तो आरोपी ने छोटी बेटी (18 वर्ष) को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती इतनी प्रभावित हो गई कि परिवार के खिलाफ जाकर भी उससे शादी करने को तैयार थी।
आधारताल में खुला राज – राहुल नहीं वाशिद
बड़ी बेटी को शक होने पर उसने युवक की फोटो आधारताल इलाके में दिखाकर जांच की। तब यह खुलासा हुआ कि वह राहुल सिंह नहीं बल्कि वाशिद मंसूरी है।
CCTV पासवर्ड लेकर दी धमकी
परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने शादी न करने पर लड़की को भगा ले जाने की धमकी दी। यहां तक कि उसने घर और कैफे के CCTV कैमरों का पासवर्ड तक ले लिया था।
रंगे हाथ पकड़ा गया, मोहल्लेवासियों ने की धुनाई
रविवार को आरोपी अपने दोस्तों के साथ युवती को भगाने पहुंचा। लड़की बैग में कपड़े और जेवर लेकर तैयार थी, तभी परिजनों ने योजना बनाकर उसे पकड़ लिया। एक साथी भाग निकला, लेकिन वाशिद और उसका दूसरा साथी मोहम्मद सलमान को पकड़कर जमकर पीटा गया और गले में माला डालकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे के अनुसार, आरोपी ने फर्जी नाम-धर्म बताकर कैफे में नौकरी की और संचालक की बेटियों को अपने जाल में फंसाया। फिलहाल आरोपी वाशिद मंसूरी और उसका साथी हिरासत में हैं। बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।