राम मंदिर में हजारों दीपक जलाकर मनाया दीपोत्सव त्योहार, बुधवार को होगी विशाल गोवर्धन जी का पूजन

संवाददाता पूजा मालवीय करेली
करेली। दीपावली के अवसर पर नगर की ह्रदय स्थली राम मंदिर प्रांगण में नगर के सैकड़ों नागरिकों, माताओं, बहनों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में दीपक जलाकर दीपोत्सव का त्योहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया। नगर की महिला शक्ति ने प्रांगण में जगह जगह रंगोली बनाई और दीपक जलाए। इस दिन प्रभु श्री राम 14 वर्ष के वनवास काटकर अयोध्या बापिस आए थे, इसी अवसर को मानने नगर के श्री राम जी के मंदिर में रंगोली सजाकर और दीपक जलाकर श्रीराम जी की आगवानी की जाती है और बड़ी संख्या में शहर से लोग आकर दीप प्रज्ज्वलित करके दीपावली मानते है।

बुधवार को होगी अन्नकूट और गोवर्धन पूजा
हर वर्ष की तरह दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा राम मंदिर प्रांगण में होती है। जिसमे गाय के गोबर से विशाल गोवर्धन पर्वत बनाकर विधि विधान से पूजन की जायेगी, और अन्नकूट पूजन कर अन्नकूट प्रसादी वितरित की जायेगी।








