रामपुर में दो फर्जी डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, कार्रवाई में दो दवाखाने सील

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। ग्राम रामपुर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने वाले तथाकथित डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए दो दवाखाने सील कर दिए। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को देखकर एक तथाकथित डॉक्टर विजय राजपूत आनन-फानन में शटर गिराकर मौके से भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बिना पंजीकरण के डॉक्टरों के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर की गई। शिकायत प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मौके पर जांच करते हुए पल्लव मंडल और अशोक, बापाची दोनों डॉक्टर ( रामपुर )में क्लिनिकों को सील कर दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं तथा संबंधित तथाकथित डॉक्टरों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिकायत में बिना योग्यता और अनुमति के इलाज करने व मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे।