राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज का गाडरवारा आगमन, वाल्मीकि समाज ने किया भव्य स्वागत
राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज का गाडरवारा आगमन, वाल्मीकि समाज ने भव्य स्वागत किया। महाराज जी ने शिक्षा और सामाजिक एकता का संदेश दिया।

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। नगर में श्री क्षेत्र बाल्मीकि धाम के महंत और राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज के आगमन से वातावरण भक्ति और उत्साह से भर गया।
होटल शांति दूत में आयोजित स्वागत समारोह में वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने महाराज जी का आरती और पुष्पमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दिए प्रेरणादायी संदेश
महाराज जी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा —
“महर्षि वाल्मीकि ने 100 करोड़ श्लोकों में भारतीय परंपरा और जीवन दर्शन के गूढ़ सूत्रों को संजोया। योग वशिष्ठ रामायण जैसी रचनाओं में वही ज्ञान निहित है जो आज भी जीवन को दिशा देता है।”
उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलने, सनातन धर्म के साथ मानवीय मूल्यों और अधिकारों की रक्षा करने का संदेश दिया।
शिक्षा और सामाजिक समरसता का आह्वान
महाराज जी ने समाज के युवाओं से कहा कि —
“अपने बच्चों को शिक्षित और संस्कारित बनाना ही सबसे बड़ा पुण्य है।”
उन्होंने समाज में शिक्षा, एकता और समरसता को आगे बढ़ाने की अपील की।
कार्यक्रम में रही समाज की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम का संचालन अजय घारू ने किया।
मुख्य रूप से विवेक घारू, प्रशांत घारू, निक्की मैना, हर्षित कलोसिया, जित्तू घारू, अनिकेत घारू, रागनी घारू, नीता कलोसिया, रजनी घारू, सुमन घारू सहित समाज के अनेक प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
विवेक घारू ने आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि जल्द ही भोपाल में महाराज जी के सानिध्य में एक भव्य सामाजिक आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का सार
यह आयोजन केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में शिक्षा, एकता और सामाजिक जागरूकता का संदेश देने वाला भी रहा।