मध्य प्रदेश
राजा भोज महाविद्यालय में “सेवा पखवाड़ा अभियान” का शुभारंभ, रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। राजा भोज शासकीय महाविद्यालय, मंडीदीप में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा “सेवा पखवाड़ा अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संतोष भदौरिया, पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप दोहरे एवं महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा राय चौहान ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया।
- कार्यक्रम में बताया गया कि समाज के प्रति दायित्व का निर्वहन ही राष्ट्रीय सेवा योजना का आधार है। स्वच्छता मनुष्य के जीवन को निर्मल बनाती है और स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
Also Read-पीएम मित्र पार्क से भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा : पीएम मोदी ने धार से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त एवं कचरा मुक्त बनाने की पहल की गई। स्वयंसेवकों ने न केवल परिसर की सफाई की बल्कि स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली। रैली के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में नागरिकों को साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक लवी, पायल, राम, आदित्य, रोहित आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।