मध्य प्रदेश
रक्तदान की अलख जगाने वाले लक्की किशनानी को मिला जिला स्तरीय सम्मान

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। समाजसेवा और रक्तदान को समर्पित सोहागपुर के युवा नेता लक्की किशनानी को जिला स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। सिंधु विकास समिति, इटारसी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सीताशरण शर्मा और जनसंपर्क अधिकारी अशोक मनमानी ने उन्हें सम्मानित किया।
लक्की किशनानी अब तक 40 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने न केवल सोहागपुर बल्कि अन्य जिलों और राज्यों में भी रक्तदान कर अनेक ज़िंदगियां बचाने में योगदान दिया है। उनके इस प्रयास से क्षेत्र के युवाओं को निरंतर रक्तदान के लिए प्रेरणा मिल रही है।
Also Read-उज्जैन शिप्रा नदी हादसा : कार नदी में गिरी, TI अशोक शर्मा का शव मिला, SI और महिला कॉन्स्टेबल की तलाश जारी
लक्की किशनानी सोहागपुर सिंधी समाज के सक्रिय सदस्य और ब्लड बैंक सहयोगी हैं। उनकी सेवाएं हर समय उपलब्ध रहती हैं। उनके सम्मान से सोहागपुर में खुशी की लहर है और लोग उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं।






