धर्म

मोक्षदायिनी जलझूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) पर्व पर घर-घर पहुंचे भगवान

सालीचौका नरसिंहपुर में राधाकृष्ण और श्रीराम मंदिर से हुआ नगर भ्रमण

संवाददाता अवधेश चौकसे

सालीचौका (नरसिंहपुर)।
मोक्षदायिनी जलझूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) के अवसर पर नगर में धार्मिक उत्साह और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। परंपरा अनुसार गत दिवस भगवान श्रीहरि विमानों (पालकियों/डोलों) में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले और गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में भक्तों के द्वार पहुंचे।

मोक्षदायिनी जलझूलनी एकादशी पर मंदिरों से हुई शुरुआत

श्री देव राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा नगर के हृदयस्थल स्थित श्रीराम मंदिर (बड़ा मंदिर) तक पहुंची। यहां पुजारी पं. ओमप्रकाश तिनगुरिया द्वारा भगवान की महाआरती की गई। इस दौरान वातावरण हरि नाम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

घर-घर हुआ स्वागत

नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने घरों के द्वार पर सुंदर रंगोली सजाई और भगवान श्रीहरि लड्डू गोपाल का स्वागत किया। भक्तों ने पांव पखारकर पूजन-अर्चन किया तथा परिवार में सुख-समृद्धि, आरोग्यता और मंगलमय जीवन की कामना की।

Also Read-TET Mandatory for Teachers: टीचर्स के लिए शिक्षक पात्रता पास करना जरूरी, वरना जाएगी नौकरी – सुप्रीम कोर्ट का आदेश

बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

शोभायात्रा में पं. जितेंद्र दुबे, पं. सौरभ तिनगुरिया सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नगर का माहौल धार्मिक आस्था और उत्साह से सराबोर हो गया।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!