मूंग का भुगतान 1 सप्ताह में करें, आवारा पशुओं की व्यवस्था 15 दिन में – किसान सभा की चेतावनी
समय पर निराकरण न होने पर तहसील कार्यालय में लाए जाएंगे आवारा पशु, आंदोलन और चक्काजाम की भी दी चेतावनी

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। मध्य प्रदेश किसान सभा इकाई गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर ने किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। मंगलवार 23 सितंबर 2025 को जनसुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को दिए गए आवेदन में किसान नेताओं ने कहा कि यदि किसानों की मांगें तय समयसीमा में पूरी नहीं की गईं तो वे मजबूरन आंदोलन करेंगे।
मूंग के भुगतान में हो रही देरी
किसान सभा ने आवेदन में स्पष्ट किया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंग की फसल का करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान अब तक किसानों को नहीं मिला है। लंबे समय से भुगतान न होने के कारण किसान आर्थिक और मानसिक संकट का सामना कर रहे हैं। किसान नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि एक सप्ताह के अंदर मूंग का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
आवारा पशुओं से परेशान किसान
किसान सभा ने कहा कि शासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर गौशालाओं का निर्माण कराया गया है और लाखों के बिल भी लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद गाँवों, खेतों और सड़कों पर आवारा पशुओं के झुंड खुले घूम रहे हैं।
- ये पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
- सड़क पर घूमते समय कई बार दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिससे लोगों की मौत तक हो रही है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा।
किसान सभा की मांगे
- मूंग का भुगतान 1 सप्ताह के अंदर किया जाए।
- आवारा पशुओं का इंतज़ाम 15 दिन के अंदर किया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
किसान नेताओं ने कहा कि यदि मांगों का समय पर निराकरण नहीं हुआ तो:
- किसान आंदोलन और चक्का जाम करेंगे।
- गाँव-गाँव से आवारा पशुओं को खदेड़कर सीधे गाडरवारा तहसील कार्यालय प्रांगण में इकट्ठा करेंगे।
उपस्थित किसान नेता
प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र कुमार वर्मा, लाल साहब वर्मा, नरेंद्र वर्मा, करण सिंह अहिरवार, भूपेंद्र पटेल, बृजेश वर्मा, अमित वर्मा, योगेश वर्मा, विश्राम वर्मा, विजय पटेल, देवेंद्र पटेल, मारेगांव से मनीष पडहार, गजेन्द्र पडहार, बृजेश पडहार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।