मुख्यमंत्री निवास के सामने दंपति ने की आत्मदाह की कोशिश, मौके पर मचा हड़कंप
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने गुना से आए दंपति ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने दोनों को बचाया, जांच शुरू।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक दंपति ने अपनी फरियाद सुनाने के लिए आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए दोनों को बचा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
गुना से आए थे अपनी शिकायत लेकर
जानकारी के अनुसार यह दंपति गुना जिले से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भोपाल आया था। बताया जा रहा है कि वे दुकान विवाद और पुलिस की लापरवाही से परेशान थे। मुख्यमंत्री निवास के पास पहुंचते ही दोनों ने अचानक अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की।
मौके पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस जवानों ने तुरंत कंबल और पानी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की और दंपति को सुरक्षित बचा लिया।
गुना कोतवाली टीआई पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित दंपति ने आरोप लगाया है कि उन्होंने गुना कोतवाली टीआई के खिलाफ कई बार शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा, उन पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गई। इसी से नाराज होकर वे भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री से सीधी मुलाकात करना चाहते थे।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दंपति से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। वहीं, घटना के बाद मुख्यमंत्री निवास क्षेत्र में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।