मुकेश बसेड़िया परशुराम सेना नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष नियुक्त

गाडरवारा । गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी , सामाजिक ,धार्मिक कार्यो के साथ पीड़ित मानव सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले मुकेश बसेड़िया को सनातन धर्म, व ब्राह्मण हितों तथा सर्व जन कल्याण में कार्य करने वाले प्रदेशव्यापी संगठन परशुराम सेना नरसिंहपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
विगत दिवस राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय विष्णु राजोरिया अध्यक्ष परशुराम कल्याण बोर्ड मध्यप्रदेश शासन द्वारा संरक्षक राकेश चतुर्वेदी परशुराम सेना, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रेम गुरु की अनुशंसा तथा प्रदेश अध्यक्ष पँ अनूप जी शुक्ला ,संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी एवं प्रदेश महामंत्री सुनील उपाध्याय की सहमति व गरिमामयी उपस्थिति में परशुराम सेना नरसिंहपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
उपरोक्त अवसर पर देश के जाने माने कृषक नेता व राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के संस्थापक शिवकुमार शर्मा कक्काजी, डॉ प्रियेश दीक्षित, मनोज शर्मा, सहित अनेक स्वजनों, मित्रों, शुभचिंतको ने उनको बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं प्रदान की उल्लेखनीय है कि श्री बसेड़िया विगत अनेक वर्षो से असहाय , निराश्रित , वृद्ध जनो , गरीबो की सेवा तथा बेटियों की शिक्षा के साथ सदैव ही पीड़ित जनो की सतत सेवा कर रहे है