मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की बैठक संपन्न, आंदोलन तेज करने का निर्णय

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी नरसिंहपुर की महत्वपूर्ण बैठक जिले के प्रभारी कामरेड बादल सरोज के मार्गदर्शन में लालसाहब वर्मा के फार्म हाउस पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड नरेंद्र वर्मा ने की।
बैठक में देश एवं प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को किसान–मजदूर विरोधी बताया। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार केवल कॉर्पोरेट घरानों अदानी-अंबानी के हित में काम कर रही है, किसानों की बेशकीमती जमीन कार्पोरेट के हवाले की जा रही है और सरकारी उपक्रमों को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है।
नेताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार वोट चोरी करके सत्ता में आई है और अब खुले तौर पर जनता की मेहनत पर आधारित संसाधनों को निजीकरण की ओर धकेल रही है।
बैठक में जिले की जनता की समस्याओं को लेकर भी गंभीर चर्चा की गई। इसमें मूंग का भुगतान समय पर न होना, यूरिया और डीएपी जैसी खाद की कमी तथा किसानों–मजदूरों की बढ़ती परेशानियों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई।
इस दौरान “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाए गए और निर्णय लिया गया कि जिले में गैर-भाजपा दलों के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।