माखननगर: महिला से 500 के नोट झपटने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। माखननगर थाना पुलिस ने नोट बदली के नाम पर महिला से 500-500 रुपये के नोट झपटकर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मेहन्दी हसन पिता लालप जाफर हसन ईरानी (उम्र 40 वर्ष) निवासी गली नं. 03, कामीन बाड़ा, थाना थाणे (मुंबई) हाल निवासी लोहिया वार्ड, पटेल मोहल्ला पिपरिया के रूप में हुई है।
कैसे हुई वारदात?
शुक्रवार को आरोपी ने नसीराबाद रोड स्थित एसकेएम एग्रो माल कीटनाशक दुकान पर काउंटर पर कार्यरत महिला से नोट बदलने के बहाने 500 रुपये के नोटों की गड्डी से 24 नोट झपट लिए और मौके से फरार हो गया। इस घटना पर थाना माखननगर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 304(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी पकड़ा गया
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के निर्देशन पर थाना प्रभारी माखननगर ने टीम गठित की। घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तस्वीरें प्राप्त की गईं। आरोपी को पिपरिया क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उस समय आरोपी ने ग्रे कलर की चेक शर्ट, नीली जींस और सिर पर कैप पहन रखी थी। पूछताछ में उसने वारदात कबूल की और बताया कि झपटे गए पैसों में से 6,000 रुपये उसके पास, 2,000 रुपये खर्च कर दिए और 4,000 रुपये अपने साथी बोलू उर्फ जाहिद (निवासी नर्मदापुरम) को दिए।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
जांच में सामने आया कि आरोपी मेहंदी हसन के खिलाफ महाराष्ट्र के थाणे, नवी मुंबई और बिरीहन मुंबई सिटी थानों में लूट, धोखाधड़ी, गबन और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम को मिली सफलता
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस सफलता में थाना निरीक्षक मदनलाल पवार, निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, निरीक्षक आदित्य सैन और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।