मध्य प्रदेश
“माई की महापंचायत” ने सौंपा ज्ञापन, नवरात्रि की तैयारियों को लेकर उठाई समस्याएं
गाडरवारा की सभी दुर्गा उत्सव समितियां हुईं एकजुट

माई की महापंचायत: गाडरवारा की सभी दुर्गा उत्सव समितियों ने “माई की महापंचायत” के मंच से नवरात्रि की तैयारियों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
खबर विस्तार से
गाडरवारा।
शहर की समस्त दुर्गा उत्सव समितियों की समस्याओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से हाल ही में “माई की महापंचायत” का गठन किया गया। इस मंच के माध्यम से दुर्गा उत्सव समितियों ने नवरात्रि और दशहरे से पहले आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, एसडीओपी, नगर पालिका अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता और विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान दिलाया गया:
- पंडालों के आसपास जहां अंधेरा है, वहां लाइट की उचित व्यवस्था की जाए।
- नवरात्रि और दशहरे तक शहर में मांस, मटन और अंडे की दुकानें बंद कराई जाएं।
- पंडालों के आसपास नियमित साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था हो।
- पंचमी से अष्टमी तक आने वाले ग्रामीण श्रद्धालुओं के लिए अलग पार्किंग स्थल व प्रकाश व्यवस्था हो।
- विसर्जन मार्ग पर ऊंची विद्युत लाइनों को तत्काल ठीक किया जाए।
- नवरात्रि के दौरान बिजली कटौती न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
- अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था हो।
- असामाजिक तत्वों पर पुलिस कार्रवाई और पुंगी बजाने वालों पर रोक लगे।
- पुलिस द्वारा लगाए जाने वाले बैरिकेट्स समितियों से सामंजस्य बनाकर ही स्थापित किए जाएं।
- समिति के सहयोग के लिए विशेष पुलिस अधिकारी बैच उपलब्ध कराए जाएं।
- पुलिस प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए ताकि तुरंत सुरक्षा समस्या की जानकारी दी जा सके।
- पंचमी से अष्टमी तक सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाए।
- श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए वाहनों पर प्रतिबंध की सूचना पूर्व में जारी हो, ताकि बुजुर्ग भी आसानी से दर्शन कर सकें।
समिति ने प्रशासन से सभी मांगों का शीघ्र निराकरण करने का निवेदन किया। इस अवसर पर नगर की सभी दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।