मध्य प्रदेश
मां बीजासेन दरबार में कन्याभोज का चल रहा आयोजन

बीजासेन दरवार गाडरवारा । नव रात्रि के पावन अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां बीजासेन दरबार कौड़ियां रोड पर न प्रतिदिन कन्यापूजन एवं कन्याभोग का आयोजन मां बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है ।

बुधवार को कन्याभोज का आयोजन पार्षद श्रीमती पूजा बंटी तिवारी जी द्वारा कराया गया । मां बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति कौड़ियां रोड द्वारा मंदिर परिसर में कन्याभोज के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई है । इस अवसर पर शुभम सुनील ठाकुर, रामेश्वर धानक सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।







