माँ माचना क्रॉप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की 9वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर।
माँ माचना क्रॉप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, शाहपुर की 9वीं वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन ग्राम देशावाड़ी में बड़ी उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में कुल 423 शेयरधारक, निदेशक मंडल एवं क्षेत्रीय गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विशेष अतिथि रहे शामिल
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अमित द्विवेदी (आसा संस्था, भोपाल), घनश्याम यादव (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, एनआरएलएम), राजकुमार (डायरेक्टर, सनराइज डेवलपमेंट सर्विस), कमल धुर्वे (सरपंच, देशावाड़ी) एवं नथ्थूलाल इवने (उपसरपंच, कुंडी) उपस्थित रहे।
लेखा-जोखा और भविष्य की योजना
बैठक में निदेशक मंडल एवं लेखाकार द्वारा पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
अमित द्विवेदी ने एफपीओ द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में हासिल उपलब्धियों की सराहना करते हुए किसानों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एफपीओ किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाकर सीधे बाज़ार से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है।
शेयरधारकों की सहभागिता और मनोरंजन
सभा में उपस्थित सभी शेयरधारकों के लिए मनोरंजन गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। मटका फोड़ एवं खुर्सी दौड़ प्रतियोगिताओं में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को रोचक बना दिया।
आयोजन में सहयोग
इस वार्षिक आम सभा के सफल आयोजन में एफपीओ के सीईओ अरविंद हनोते तथा आसा संस्था की एफसीओ बैतूल टीम—बाबूलाल पांडे, विनोद अदलाख, प्रकाश सिंह दानू, गणेश लोखंडे, प्रशांत सैनी एवं प्रज्वल मुके का विशेष योगदान रहा।
संतोष हनोते ने पूरे कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया।