मध्य प्रदेश
माँ बीजासेन दरबार, गाडरवारा में महाप्रसादी भंडारे में उमड़ी भक्तों की भीड़ — भक्ति और सेवा का हुआ संगम
गाडरवारा के माँ बीजासेन दरबार कौड़िया रोड पर आयोजित महाप्रसादी भंडारे में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। माँ बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने भक्ति और सेवा की भावना को एक सूत्र में बाँध दिया।

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। माँ बीजासेन दरबार, कौड़िया रोड गाडरवारा में आयोजित महाप्रसादी भंडारा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
यह भव्य आयोजन माँ बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति द्वारा किया गया, जो दोपहर 12 बजे से शाम तक चला।
हजारों श्रद्धालुओं ने लिया पुण्य लाभ
दिनभर देवी माँ के जयकारों से पंडाल गूंजता रहा।
हजारों श्रद्धालु माँ बीजासेन के दर्शन के लिए पहुंचे और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
पंडाल में भक्तों और कन्याओं की मौजूदगी से वातावरण उल्लास और श्रद्धा से भर गया।
समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान
आयोजन में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का उल्लेखनीय सहयोग देखने को मिला।
सभी ने मिलकर भंडारे को सफल और अनुशासित तरीके से संपन्न कराया।
यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समर्पण और सेवा भावना का प्रेरक उदाहरण भी रहा।