मध्य प्रदेश
महू-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से चलेगी, गाडरवारा समेत 17 स्टेशनों पर स्टॉपेज

महू रीवा। महू-इंदौर-रीवा के बीच रेलवे नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर 2025 से शुरू होगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे लगाएगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार, ट्रेन हर शनिवार रीवा से और हर रविवार महू से चलेगी।
ट्रेन शेड्यूल
1. ट्रेन 01704 – रीवा से महू स्पेशल
- अवधि: 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक
- प्रस्थान: रीवा से हर शनिवार रात 10.20 बजे
- मार्ग में: दोपहर 2.15 बजे इंदौर, दोपहर 3.05 बजे महू पहुंचेगी
2. ट्रेन 01703 – महू से रीवा स्पेशल
- अवधि: 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक
- प्रस्थान: महू से हर रविवार रात 9.20 बजे
- रात 9.45 बजे ट्रेन इंदौर पहुंचेगी, अगले दिन सोमवार दोपहर 1.30 बजे रीवा पहुंचेगी
स्टॉपेज
ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रियों के लिए नोट: टिकट पहले से बुक करें और ट्रेन के समय का ध्यान रखें।
इसे भी पढ़े-रेलवे जबलपुर मंडल परिक्षेत्र की बैठक संपन्न,सागर-करेली-छिंदवाड़ा नई रेल लाइन रिपोर्ट तैयार







