“महिलाओं की उन्नति मेरा प्रथम लक्ष्य” — अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महिला महासभा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीतल डोंगरे इटारसी पहुंचीं
श्रीमती शीतल डोंगरे ने इटारसी इकाई से संपर्क कर कहा— “महिलाओं की उन्नति व कौशल विकास मेरा प्रथम लक्ष्य होगा।” महिला इकाई ने किया स्वागत।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज महिला महासभा के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीतल डोंगरे बुधवार को इटारसी पहुंचीं।
उन्होंने श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर, लकड़गंज में महिला इकाई की पदाधिकारियों से भेंट कर आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि—
“यदि मुझे महिला महासभा का अध्यक्ष पद संभालने का अवसर मिला, तो मेरा पहला दायित्व समाज की महिलाओं और युवतियों की उन्नति, कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में निरंतर कार्य करना होगा।”
महिला इकाई ने किया पुष्पहार से स्वागत
इटारसी महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला पारे, सचिव श्रीमती आभा शर्मा, श्रीमती क्षमा राजवैध, श्रीमती लीला जोशी, श्रीमती इंदु पगारे, श्रीमती प्रफुल्ल वाला पाराशर सहित कई पदाधिकारियों ने शीतल डोंगरे का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
इटारसी मुख्य इकाई अध्यक्ष मोहन पगारे एवं इकाई अध्यक्ष श्री राजेंद्र पाराशर ने भी उनका अभिनंदन किया।
महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
श्रीमती शीतल डोंगरे ने कहा कि समाज की महिलाएं और युवतियां आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त किया जाएगा।
महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला पारे ने कहा कि—
“शीतल डोंगरे का दृष्टिकोण पूरी तरह समाजहित में है, और उनके नेतृत्व में महिला महासभा नई ऊँचाइयाँ छुएगी।”
सभा का संचालन श्रीमती आभा शर्मा ने किया।
विशेष अतिथियों का भी स्वागत
कार्यक्रम में श्री मनीष डोंगरे, श्रीमती जागृति डोंगरे एवं हितेंद्र शर्मा का भी पुष्पहार से सम्मान किया गया।