महाराजा अग्रसेन जयंती पर मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की विशेष सामाजिक गतिविधि

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी न्यूज़ (Itarsi News): महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा, इटारसी द्वारा सोमवार को एक विशेष सामाजिक गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महासभा की सदस्याओं ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें उपहार स्वरूप टी-शर्ट प्रदान कीं। साथ ही बच्चों के साथ मिलकर स्वल्पाहार भी किया गया।
दिव्यांग बच्चों को मिला उपहार और प्रोत्साहन
महासभा अध्यक्ष प्रलभ अग्रवाल ने बताया कि महिला महासभा की ओर से बच्चों को टी-शर्ट उपहार में दी गईं। बच्चों द्वारा दिवाली के लिए तैयार किए गए सुंदर दिए और बाती खरीदकर उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।
अग्रसेन जी की शिक्षाओं से प्रेरित कार्यक्रम
महासभा की जिला महामंत्री अंशु अग्रवाल ने कहा कि “महाराजा अग्रसेन जी की शिक्षाएँ समाज सेवा और करुणा पर आधारित हैं, और इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया।”
महासभा की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल, सचिव रश्मि अग्रवाल, तथा सदस्य प्रतिभा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अमिता अग्रवाल और प्रीति कंसल ने विशेष सहयोग दिया।
पूर्व अध्यक्ष सुनीता राजेश, ज्योति, विनीता कैलाश, रश्मि चंद्रेश, सुनीता और विनीता भी उपस्थित रहीं। सभी ने नगरवासियों को अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।