मयूर कप 2025: नर्मदापुरम में खेल और उत्सव का संगम, प्रशांत 23 स्पोर्ट्स बनी विजेता टीम
नर्मदापुरम के मंडी ग्राउंड में मयूर कप 2025 का समापन उत्सव जैसा रहा। देशभर की 32 टीमों ने भाग लिया, प्रशांत 23 स्पोर्ट्स ने खिताब जीता।

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। ऐतिहासिक मंडी ग्राउंड नर्मदापुरम में आयोजित मयूर कप 2025 का भव्य समापन खेल और उत्सव दोनों का संगम बन गया। इस प्रतिष्ठित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में देशभर से 32 टीमों ने भाग लिया, जिससे जिले में खेल संस्कृति की नई लहर दौड़ पड़ी।
फाइनल मुकाबले में रोमांच चरम पर
5 अक्टूबर 2025 को खेले गए फाइनल मुकाबले में महाकाल चौराहे और मयूर 11 की टीमें आमने-सामने थीं। दर्शकों की भारी भीड़ ने मैदान को मानो मिनी स्टेडियम का रूप दे दिया। हर चौके-छक्के और शानदार कैच पर “जय भोलेनाथ” और “नर्मदे हर” के जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
रोमांचक खेल के बाद प्रशांत 23 स्पोर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया, जबकि महाकाल चौराहे की टीम उपविजेता रही।
संगठन और अनुशासन की मिसाल
आयोजन की कमान मयूर 11 टीम ने संभाली, वहीं पूरे कार्यक्रम में फ्रेंड्स क्लब का सराहनीय सहयोग रहा। अनुशासित संचालन और बेहतरीन व्यवस्थाओं के चलते दर्शकों ने इसे “नर्मदापुरम का सर्वश्रेष्ठ खेल आयोजन” बताया।
खेल, संस्कृति और एकता का प्रतीक
मयूर कप 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं रहा, बल्कि यह नर्मदापुरम की एकता, उत्साह और खेल भावना का प्रतीक बन गया। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक हर उम्र के लोगों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, जिससे कई नई टीमों ने अपनी पहचान बनाई।
मंडी ग्राउंड बना इतिहास का साक्षी
मंडी ग्राउंड की पावन मिट्टी ने इस बार इतिहास रच दिया — जहाँ खेल, धर्म, संस्कृति और समाज एक साथ जुड़े। मयूर कप 2025 ने यह साबित किया कि नर्मदापुरम सिर्फ नर्मदा की धरती नहीं, बल्कि खेल भावना और समर्पण की भूमि भी है।