मंदिरों में हुई चोरी का थाना पेटलावद पुलिस ने किया खुलासा — सोने-चांदी के मुकुट सहित ₹1.60 लाख का मशरूका जब्त
पेटलावद पुलिस ने मंदिर चोरी का खुलासा किया, ₹1.60 लाख का माल बरामद; आरोपी और बाल अपचारी गिरफ्तार, सोने-चांदी के मुकुट जब्त।

संवाददाता रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ (जनता एक्सप्रेस लाइव)। पेटलावद थाना पुलिस ने क्षेत्र के तीन प्रमुख मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक आरोपी और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल ₹1.60 लाख का मशरूका जब्त किया है, जिसमें सोने-चांदी के मुकुट और पादुका शामिल हैं।
घटनाएं और कार्रवाई:
दिनांक 05 अगस्त 2025 को पंचमुखी हनुमान मंदिर, ग्राम रामपुरिया तथा 06 अक्टूबर 2025 को लक्ष्मीनारायण मंदिर, अंबिका चौक पेटलावद से भगवान के मंदिरों से चांदी के मुकुट चोरी होने की शिकायतें दर्ज हुई थीं। इन दोनों घटनाओं पर थाना पेटलावद में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विशेष टीम गठित की। टीम ने लगातार सर्चिंग, सीसीटीवी फुटेज जांच और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी:
- संजय चामठा निवासी उदयगढ़
- एक बाल अपचारी
पुलिस ने दोनों से 500 ग्राम चांदी के 5 मुकुट, 2 चरण पादुका (मूल्य ₹90,000) और एक मोटरसाइकिल (₹70,000) जब्त की। कुल जब्त मशरूका मूल्य ₹1,60,000/- आंका गया है।
सम्मान और पुरस्कार:
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।







