मध्य प्रदेश
मंडीदीप : सतलापुर हादसे में तीन दिन बाद मिला युवक का शव, बाइक अब तक लापता

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। सतलापुर वार्ड क्रमांक-17, लोडका पिपलिया में रविवार (21 सितम्बर 2025) को हुए दर्दनाक हादसे में बहा युवक तीन दिन बाद नदी से बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार छोटू आत्मज प्रताप सिंह मेहरा नदी का पुल पार करते समय अपनी बाइक सहित तेज बहाव में बह गया था।
घटना के बाद से ही एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमों ने लगातार रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया। तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे युवक का शव नदी से मिला।
मौके पर सतलापुर पुलिस और प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। हालांकि, युवक की बाइक अब तक नहीं मिल पाई है।