भोपाल में “स्वदेशी भारत – आत्मनिर्भर भारत” राज्यस्तरीय शुभारंभ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया संबोधित

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
भोपाल। रविन्द्र भवन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि —
“स्वदेशी भारत – आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी शक्ति – राष्ट्र शक्ति” के विचार से प्रेरित होकर हर नागरिक को स्वदेशी अपनाना चाहिए, यही राष्ट्र निर्माण का मार्ग है।
नर्मदापुरम की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर नर्मदापुरम जिले की टीम ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की।
- जन अभियान परिषद के कार्यपालक अधिकारी वकुल लाड
- संभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी
- जिला समन्वयक पवन सहगल
- ज्ञान सरोवर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष साहिल तिलोटिया
के नेतृत्व में लगभग 60 युवाओं ने स्वदेशी को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
![]() | THE BIG BILLION DAYS SALE IS LIVE! Get Upto 50% Off on Mobile Phones Only on Flipkart Shop Now! |
उल्लेखनीय योगदान
नर्मदापुरम टीम के जुगल किशोर भारतीय, सरजीत, सचिन खरे, आनंद सिंह, कविता राजपूत, राजकुमार, भजन भल्लवी सहित अनेक युवा सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रनिर्माण में स्वदेशी की भूमिका को जन आंदोलन का रूप देने के संकल्प के साथ हुआ।