भोपाल में धूम-2 की कहानी सच!
ऋतिक जैसी बॉडी, स्केटिंग सीखी, 65 लाख की SUV से चोरी करने पहुंचा अनूप

भोपाल। फिल्म धूम-2 की तरह हाई-फाई चोरी करने वाला शातिर बदमाश अनूप सिंह एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इस बार वह टीटीनगर क्षेत्र में कार चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा गया। पुलिस से बचने के लिए वह 65 लाख कीमत की लग्जरी SUV (बिना नंबर प्लेट) से चोरी करने पहुंचा था। लेकिन दाढ़ी और चोटी वाले हुलिए से पुलिसकर्मी उसे पहचान गए और साथी अहमद हुसैन के साथ धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भोपाल और इंदौर से चोरी की गई दो कारें और चोरी में उपयोग की जा रही लग्जरी SUV जब्त की है।
भोपाल में 17 आपराधिक रिकॉर्ड
थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहरे ने बताया कि 38 वर्षीय अनूप सिंह, हबीबगंज के 1100 क्वार्टर का रहने वाला है और फिलहाल परवलिया की शीतल स्टार सिटी कॉलोनी में रह रहा है। उसके खिलाफ भोपाल के अलग-अलग थानों में 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। देशभर के कई शहरों में भी उसने वारदातों को अंजाम दिया है।
हुलिए से पहचान गई पुलिस
5 सितंबर को आरोपी ने टीटीनगर क्षेत्र से हिमांशु उपाध्याय की कार चोरी की थी। वह अपने साथी 40 वर्षीय अहमद हुसैन के साथ मास्टर चाबी से कार का लॉक तोड़कर उसे ले उड़ा। चोरी के लिए वे जिस SUV से पहुंचे थे, उसकी नंबर प्लेट भी निकाल दी थी। लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसके हुलिए से पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
ऋतिक की तरह बॉडी और स्केटिंग सीखी
पूछताछ में अनूप ने बताया कि वह फिल्म धूम-2 से बेहद प्रभावित है और “सबसे शातिर चोर” बनने का ख्वाब देखता था। इसके लिए उसने ऋतिक रोशन जैसी मजबूत बॉडी बनाई, स्केटिंग सीखी और चोरी के दौरान हाईटेक गैजेट्स का इस्तेमाल भी करता था। पुलिस अब उससे देशभर की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।