भाई की तलाश में दो बहनें – 3 हजार से ज्यादा पोस्टर लगाए, डेढ़ महीने से लापता है उज्जवल

जबलपुर, 4 सितंबर 2025
“भाई! तुम जहां कहीं भी हो, घर लौट आओ… हमें तुम्हारी बहुत याद आती है।” – यह भावुक अपील कर रही हैं जबलपुर की शिवानी और रागनी चौधरी, जो डेढ़ महीने से अपने लापता भाई उज्जवल चौधरी (27 वर्ष) की तलाश में दिन-रात जुटी हुई हैं।
राखी बिना सूना रहा परिवार
रक्षाबंधन पर बहनें अपने इकलौते भाई को राखी नहीं बांध सकीं। उज्जवल के लापता होने के बाद से ही परिवार की स्थिति बेहद चिंताजनक है। इसके बावजूद बहनों ने हार नहीं मानी और उसकी तलाश में अब तक जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, मंडला और भोपाल सहित कई जिलों में 3 हजार से ज्यादा पोस्टर चिपका दिए हैं।
उज्जवल का अचानक गायब होना
20 जुलाई की सुबह उज्जवल स्कूटर से भेड़ाघाट गया था। वहां पुलिस ने उसे देखा और परिवार को सूचना दी। पिता और बहन उसे घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने उसे बस में बैठाया, लेकिन भेड़ाघाट चौराहे पर पानी पीने के बहाने उतर गया और फिर अचानक गायब हो गया। इसके बाद से अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
दिन-रात जारी तलाश
बहनें पोस्टर, न्यूज पेपर, सोशल मीडिया और लोगों से सीधे अपील के जरिए भाई को ढूंढ रही हैं। रागनी कहती हैं – “उम्मीद है एक दिन भाई लौटकर जरूर आएगा।” उन्होंने मंत्री, सांसद और पुलिस अधिकारियों से भी मदद मांगी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं मिला।
ज्योतिषियों और बाबाओं का भी सहारा
शिवानी और रागनी ने कई ज्योतिषियों और बाबाओं से संपर्क किया। कुछ ने कहा उज्जवल 10-12 दिन में लौट आएगा, कुछ ने दिशा बताई, लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हुआ।
Also Read-जबलपुर में दिल दहला देने वाली हत्या: दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने बहन के प्रेमी की हत्या की, जंगल में मिली लाश
21 हजार रुपये का इनाम
दोनों बहनों ने पोस्टरों के माध्यम से घोषणा की है कि जो भी उज्जवल की जानकारी देगा, उसे 21 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उज्जवल की तलाश में बहनों की यह संघर्षपूर्ण कहानी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।