मध्य प्रदेश
भटेरा घाट मौनी आश्रम में 13 अक्टूबर को विशाल भंडारा, संत मौनीबाबा को श्रद्धांजलि देने उमड़ेगा श्रद्धा सैलाब
भटेरा घाट मौनी आश्रम में 13 अक्टूबर को संत मौनीबाबा की स्मृति में विशाल भंडारा होगा, माँ नर्मदा की आराधना और प्रसादी में शामिल हों श्रद्धालु।

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। पूज्यनीय गुरूदेव भटेरा हीरापुर घाट मौनी आश्रम श्री श्री 108 दामोदर पुरी जी महाराज (मौनीबाबा) के ब्रह्मलीन होने के उपलक्ष्य में आगामी 13 अक्टूबर 2025 (कार्तिक शुक्ल पक्ष, सोमवार) को भटेरा घाट मौनी आश्रम में विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है।
मौनीबाबा ने सन् 1992 से 12 वर्ष तक मौन व्रत रखकर माँ नर्मदा की सेवा, पूजा-अर्चना और परिक्रमावासियों की निःस्वार्थ सेवा की। अपने जीवन को पूरी तरह माँ नर्मदा को समर्पित करने वाले इस संत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में भंडारे में शामिल होंगे।
आश्रम प्रबंधन ने समस्त क्षेत्रवासियों से भंडारे में पहुँचकर माँ नर्मदा की प्रसादी का लाभ लेने और संत श्री को श्रद्धांजलि देने की अपील की है।