ब्लॉक स्तरीय विशाल हेल्थ मेला 26 सितंबर को सालीचौका में
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच एवं उपचार, रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आगामी 26 सितंबर 2025 को ब्लॉक स्तरीय विशाल हेल्थ मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से गोकुल पैलेस, सालीचौका में शुरू होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह करेंगे।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं
हेल्थ मेले में जिला अस्पताल नरसिंहपुर और मेडिकल कॉलेज जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। जिनमें मुख्य रूप से –
- महिला रोग विशेषज्ञ
- शिशु रोग विशेषज्ञ
- हृदय रोग विशेषज्ञ
- हड्डी रोग विशेषज्ञ
- नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ
- नेत्र रोग विशेषज्ञ
- मानसिक रोग विशेषज्ञ
- दंत रोग विशेषज्ञ
सभी विभागों के डॉक्टर मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श देंगे।
रक्तदान शिविर का आयोजन
हेल्थ मेले के साथ-साथ विशाल रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा। इसमें युवाओं और समाजसेवियों से बढ़-चढ़कर सहभागिता करने की अपील की गई है।
विशेष फोकस
इस शिविर में विशेष रूप से निम्न बीमारियों की जांच एवं संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी –
- हाई रिस्क एएनसी
- हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप)
- डायबिटीज (मधुमेह)
- ब्रेस्ट कैंसर
- सर्वाइकल कैंसर
- ओरल कैंसर
अपील
स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेले में पहुँचकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और रक्तदान का लाभ उठाएँ।