ताजा खबरेंमध्य प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़: जबलपुर से दिल्ली जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

जबलपुर। गाड़ी संख्या 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस, जो जबलपुर से नई दिल्ली जा रही थी, में शनिवार को अचानक आग लग गई। घटना जबलपुर से ट्रेन निकलने के तुरंत बाद विक्रमपुर के पास हुई। यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, यह आग रेलवे की लापरवाही के चलते लगी बताई जा रही है। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई डिब्बा पूरी तरह से नहीं आया और एक बड़ा हादसा टल गया।

इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई और ट्रेन को रोककर स्थिति पर काबू पाया गया। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Also Read-गाडरवारा विकास से वंचित! भाजपा राज में मिला सिर्फ इंतज़ार, कब खुलेगी रेलवे की आंखें?








