ब्रेकिंग न्यूज़ गाडरवारा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से आदिवासी बुजुर्ग की मौत

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। जमाडा रोड स्थित श्री पैलेस के सामने हुए सड़क हादसे में एक आदिवासी बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान करोडी ठाकुर पिता वीरेन्द्र ठाकुर (उम्र 65 वर्ष), निवासी इमलिया पिपरिया, तहसील गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में बुजुर्ग को अज्ञात ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
संदेह और सवाल
स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह हादसा स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर से हुआ। वहीं परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं—
- मौके से शव किसने उठाकर अस्पताल पहुंचाया?
- क्या पंचनामा और मर्ग की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी की गई?
- क्या मामले में किसी प्रकार का दबाव या समझौते का प्रयास किया जा रहा है?
पुलिस जांच जारी
गाडरवारा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। परिजनों की ओर से लगाए गए आरोप और आशंकाओं की भी जांच की जाएगी।