बैतूल के कुड़मी समाज ने डॉ. कुसमरिया से की मुलाकात, घोड़ाडोंगरी शाहपुर में छात्रावास खोलने की मांग

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता
भोपाल, बैतूल/ मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व कृषि मंत्री पूर्व सांसद डॉ रामकृष्ण कुसमरिया से आज बैतूल जिले का कुर्मी समाज संगठन के पदाधिकारियों ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग कार्यालय में भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने घोड़ाडोंगरी/शाहपुर विकास खंड स्तरीय में पिछड़ा वर्ग के निर्धन बालक बालिकाओं के छात्रावास खोलने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने डॉ. कुसमरिया को बताया कि घोड़ाडोंगरी/शाहपुर क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था बहुत ही खराब है, जिसके कारण उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, संगठन ने घोड़ाडोंगरी/शाहपुर में एक छात्रावास खोलने की मांग की है, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।
डॉ. कुसमरिया ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे और जल्द से जल्द शाहपुर में छात्रावास खोलने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा, कुड़मी समाज के बच्चों के सेंट्रल जाति प्रमाण पत्र बनाने में असुविधा होने के कारण राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया से मुलाकात की गई। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार को पूर्व में पांच जातियों को केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए अनुशंसा कर भेजा गया है, जो कि लोकसभा और राज्यसभा में पारित करने के लिए रखा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही कुड़मी समाज को केंद्रीय सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे कुड़मी समाज के बच्चों को सेंट्रल जाति प्रमाण पत्र बनाने में असुविधा न हो।
साथ ही, डॉ. कुसमरिया को बैतूल आने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीकेश पटेल, सतपुड़ा कुर्मी जागृति संघ अध्यक्ष हरिराम पटेल, रामावतार वर्मा, विनोद चौरे, अशोक मलैया, नवील वर्मा उपस्थित रहे।







