बहराण साहब के विसर्जन के साथ झूलेलाल चालीसा महोत्सव संपन्न
सात शुक्रवार तक चली भक्ति-भावना की धारा, भजन-डांडिया व प्रसादी में उमड़ा श्रद्धालुओं का उत्साह

गाडरवारा। हिंदू सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान श्री झूलेलाल जी का पावन चालीसा महोत्सव 18 जुलाई से श्री झूलेलाल मंदिर, गाडरवारा में आरंभ हुआ था। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सात शुक्रवार तक श्रद्धा और उत्साह के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न हुए।
महोत्सव की शुरुआत प्रथम शुक्रवार को पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा बराना साहब की पूजा, पल्लव आरती और प्रसादी के कार्यक्रम से हुई। इसके बाद क्रमशः प्रत्येक शुक्रवार अलग-अलग परिवारों ने सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया—
- 25 जुलाई (द्वितीय शुक्रवार): तुलसीदास कलवानी परिवार
- 31 जुलाई (तृतीय शुक्रवार): शोभावनी एवं जैसवानी परिवार
- 8 अगस्त (चौथा शुक्रवार): हेमवानी परिवार
- 15 अगस्त (पांचवां शुक्रवार): पूज्य सिंधी पंचायत
- 22 अगस्त (छठवां शुक्रवार): मंगलानी परिवार
- 29 अगस्त (सातवां व अंतिम शुक्रवार): जेठवानी परिवार
अंतिम शुक्रवार के दिन विशेष भक्ति माहौल देखने को मिला। नागपुर की प्रसिद्ध भजन मंडली “सुनील उदासी” ने अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने भजनों की धुन पर डांडिया और नृत्य कर धार्मिक उल्लास को और बढ़ा दिया।
पूरे अनुष्ठान के दौरान बहराण साहब की पूजा, पल्लव आरती और भव्य प्रसादी का आयोजन हुआ। महोत्सव का समापन ककरा घाट में जोत विसर्जन के साथ हुआ, जहां भक्तों ने भावपूर्ण विदाई दी।
इसे भी पढ़ें-Shahdol Brick Scam: 2500 ईंटों के लिए ₹1.25 लाख का बिल, फोटोकॉपी पर ₹4000! फिर सुर्खियों में अजब एमपी का गजब कारनामा
इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान श्री झूलेलाल के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और समाज में एकता, भाईचारे व धार्मिक उत्साह का संदेश दिया।