बर्तन पाउडर के बहाने बुजुर्ग महिला से ठगी, नर्मदापुरम पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार
नर्मदापुरम पुलिस ने बुजुर्ग महिला से जेवर साफ करने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। तीन आरोपी बिहार से गिरफ्तार, गहने साफ करने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी।

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सोहागपुर थाना पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बुजुर्ग महिला से पायल साफ करने के बहाने धोखाधड़ी कर वजन कम कर दिया था।
पुलिस के अनुसार 26 सितंबर को फरियादिया जमना बाई पति गेंदालाल पाली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन युवक उनके घर आए और मुफ्त में बर्तन साफ करने का पाउडर देने की बात कही। युवकों ने पायल साफ करने के नाम पर उसमें रसायन मिलाया, जिससे धुआं निकलने लगा। बाद में जब जांच की गई तो पायल का वजन आधा रह गया।
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए टीम ने विष्णु कुमार (18, मुंगेर, बिहार) को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर दो और आरोपी — सनी कुमार (18, मुंगेर, बिहार) और शंकर कुमार (भागलपुर, बिहार) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि यह संगठित गिरोह है जो सोना-चांदी व गहनों को साफ करने के नाम पर लोगों को ठगता है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 545/25 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सोहागपुर उषा मरावी, थाना प्रभारी कोतवाली कंचन सिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








