मध्य प्रदेश
बनखेड़ी ब्लॉक में 1 से 8 सितंबर तक चलेगी किसान मजदूर अधिकार यात्रा

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
बनखेड़ी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की किसान मजदूर अधिकार यात्रा का आयोजन ब्लॉक बनखेड़ी में 1 से 8 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
शुभारंभ
यात्रा की शुरुआत 1 सितंबर को सुबह 10 बजे उमरधा के पाँसीघाट से होगी। यह यात्रा लगातार 8 दिन तक ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर किसानों से संवाद करेगी।
समापन सभा
यात्रा 8 सितंबर को बनखेड़ी में एक सभा के साथ आगे के लिए रवाना होगी।
तैयारी बैठक एवं ज्ञापन
यात्रा की तैयारियों को लेकर आज ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद तहसीलदार महोदय, बनखेड़ी को सूचनार्थ ज्ञापन भी सौंपा गया।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सोमनाथ तिवारी, हेमराज पटेल, जितेंद्र भार्गव, जिला अध्यक्ष शिवराज राजौरिया, उपाध्यक्ष विकास स्वामी, नीरज पटेल, विनोद चौरसिया, महेश उपाध्याय, विश्वनाथ पाठक, मनोज राय, खुमान पटेल, शुभम रघुवंशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।