बड़ा हादसा टला: पिपरिया में देवी काली प्रतिमा में लगी आग, वीडियो वायरल

संवाददाता राकेश पटेल एक्का
पिपरिया: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। नर्मदापुरम-पिपरिया क्षेत्र में देवी काली प्रतिमा में अचानक आग लग गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने का कारण: आतिशबाजी की चिंगारी
शोभायात्रा के दौरान देवी की प्रतिमा सजाने के लिए आतिशबाजी की जा रही थी। शोभायात्रा मंगलवारा चौराहे पर पहुंची ही थी कि आतिशबाजी की चिंगारी देवी काली की चुनरी पर गिर गई, जिससे आग लग गई।
समिति के सदस्यों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कपड़ों की मदद से आग को बुझाया, जिससे बड़ी क्षति और जनहानि टल गई।
कोई जनहानि नहीं हुई
समिति के अधिकारियों ने बताया कि आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण पाया गया। किसी भी प्रकार की चोट या जनहानि नहीं हुई।
यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे सजगता और त्वरित कदमों से बड़ा हादसा टाला जा सकता है।