प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर इटारसी में लगेगा रक्तदान शिविर
भाजपा नगर मंडल, रक्तदान सेवा ग्रुप और ब्लड मोटिवेटर्स के सौजन्य से होगा आयोजन

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी (नर्मदापुरम)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पुरानी इटारसी, मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप एवं ऑल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स इटारसी के संयुक्त सौजन्य से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 25 सितंबर, गुरुवार को सुबह 10 बजे से डॉ. पहारिया क्लिनिक (SBI बैंक के पास, पुरानी इटारसी) में आयोजित होगा।
मानवता का महादान
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों से अपील की है कि वे आगे आकर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सहभागी बनें। आयोजकों ने बताया कि “एक बूंद खून किसी की ज़िंदगी बचा सकता है, इसलिए रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाना हर किसी का कर्तव्य है।”
विशेष अतिथि रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रीति शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मयंक मेहतो विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
निवेदक
- मयंक मेहतो – अध्यक्ष, भाजपा नगर मंडल पुरानी इटारसी
- अतुल शुक्ला – महामंत्री/संयोजक सेवा पखवाड़ा भाजपा इटारसी
- विनोद लोगरे – सहसंयोजक सेवा पखवाड़ा भाजपा इटारसी
रक्तदान शिविर इटारसी
नरेंद्र मोदी जन्मदिन कार्यक्रम
भाजपा नगर मंडल इटारसी
ब्लड डोनेशन कैंप इटारसी
सेवा पखवाड़ा 2025
नर्मदापुरम समाचार